दबंगों ने दुकानदार को पीटा

 नौपेड़वा (जौनपुर): बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार में बुधवार को दुकानदार द्वारा पान का पैसा मांगने पर दबंगों ने उसे मारपीट दिया तथा दुकान में तोड़फोड़ भी किया। घटना से आक्रोशित बाजारवासियों ने आधे घंटे तक राजमार्ग जाम कर दिया।
दूसरी ओर घटनास्थल से मात्र 50 मीटर दूर धनियामऊ पुलिस चौकी है। इसके बावजूद पुलिस की शिथिलता से लोगों में जबरदस्त आक्रोश बना रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया।
बाजार निवासी हरीश द्विवेदी की मुख्य बाजार में पान की दुकान है। तीसरे पहर करीब साढ़े तीन बजे दुकान पर हरीश का पुत्र विशाल बैठा था। पान लगाने के बाद पैसा मांगने पर उसका कुछ मनबढ़ों से विवाद हो गया। विवाद के दौरान मारपीट भी हो गई। मौके पर बल संख्या कम होने पर उक्त लोग चले गए। परंतु आधा घंटा के अंदर एक चार पहिया व दो पहिया वाहन से पहुंचे एक दर्जन युवकों ने पहुंचकर पान की दुकान पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान दबंगों ने ईट-पत्थर भी चलाए। इसमें विशाल के चाचा सुरेश द्विवेदी घायल हो गए। इससे गुस्साए बाजार वासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। आधे घंटे में मयफोर्स पहुंचे थानाध्यक्ष केके चौबे ने जाम खुलवाया। घायलों को थाने लाया गया। मेडिकल के पश्चात पुलिस ने बदलापुर थाना क्षेत्र के बलुआ निवासी मनीष यादव, विजय यादव, राजा सिद्दीकी सहित दर्जनभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।
थानाध्यक्ष ने कहा कि उक्त मनबढ़ों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related

जौनपुर 4465785862033682101

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item