कामधेन योजना में बैंक न बरते लापरवाही: D.M

जौनपुर । जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला परामर्श दात्री समिति  की बैठक  कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा पिछले बैठक की कार्यवृत्त सदन में न प्रस्तुत करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया तथा निर्देशित किया कि बैठक से पहले तैयारी करके आये। जिलाधिकारी ने बैंक शाखा प्रबन्धकों द्वारा कार्य में प्रगति न लाने वालों के विरूद्ध क्या कार्यवाही की गयी है। प्रधानमंत्री जनधन योजना में 16 अगस्त 2014 से 31 मई 2015 तक 548395 खाता खोले गये है। जिलाधिकारी ने बैंक प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि कैम्प लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोन 30 जून  तक कराये ताकि किसानों को फसल बीमा का लाभ मिल सके। इस वर्ष शिक्षा ऋण में 66 खातों में 109 करोड़ रूपये प्रेषित किये गये।  प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम गत वितीय वर्ष मंे 58 लक्ष्य के सापेक्ष में 92 आवेदन पत्र पे्रषित किये गये जिसमें अभी तक कुल 34 आवेदन पत्र स्वीकृत करके 437 लाख रू0 में से 249.98 लाख रूपया वितरित किया गया। मुख्यमंत्री रोजगार योजना में 23 के सापेक्ष 48 आवेदन पत्र प्रेषित किये गये जिसमें 15 स्वीकृत 118.50 लाख रू0 वितरित किये गये।  जिलाधिकारी द्वारा कामधेनु एवं मिनी कामधेनु योजना बैंकवार समीक्षा किया गया तथा योजना की प्रगति न लाने वाले बैंक प्रबन्धकों एवं एलडीएम के खिलाफ बैंक के उच्चाधिकारियों को आज ही पत्र प्रेषित करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी पीसीश्रीवास्तव को निर्देश दिया।  कई शाखा प्रबन्धकों  द्वारा ऋण देने में बहाना बनाने के प्रकरण को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए सभी खण्ड विकास अधिकारियों को बैंको से आस्वीकृत प्रार्थना पत्र की सूची लेकर पशुपालकों से मिलकर वास्तविक स्थिति की जानकारी देने का निर्देश दिया।  इस अवसर पर   एजीएम0 एकेपी, उपनिदेशक सस्थागत वित्त प्रमोद कुमार, नावार्ड प्रबन्धक आशीष तिवारी, उप निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, सहायक निदेशक बचत अमरावती कुशवाहा सहित अन्य बैंको के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Related

खबरें जौनपुर 4913272040737552204

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item