शौचालय को स्वास्थ्य एवं प्रतिष्ठा से जोड़े ग्रामीण: D.M

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बक्सा विकास खण्ड के मितावा गाँव के प्राथमिक पाठशाला पर चौपाल लगाकर वर्ष 2013-14 के डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम के योजनाओं की समीक्षा किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि मकान बनवाने से ज्यादा आवश्यक है कि शौचालय बनवाया जाये उससे ज्यादा जरूरी है कि उसका इस्तेमाल करके विभिन्न बीमारियो से स्वयं बचने के साथ ही गॉव वालों को भी बचाया जा सकता है। भारत में आधे से ज्यादा बीमारिया बाहर शौचालय जाने से होती है। उन्होंने चौपाल में उपस्थित लोगो से शौचालय बनवाने तथा उसका इस्तमाल करने का आश्वासन भी लिया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय को स्वास्थ्य एवं प्रतिष्ठा से जोड़कर देखने का अनुरोध किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने चौपाल में 192 शौचालय लाभार्थियों का नाम लेकर सुनाया जिसे जनता ने सहमति जताई मात्र पन्नालाल पुत्र पौजदार ने बताया कि हमने अपने पास से शौचालय बनवाया है मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि पन्नालाल के खाते में 9 हजार 1 सौ रू0 प्रेषित करे। इन्दिरा आवास दो बन रहे है। लोहिया आवास माधुरी सिंह पत्नी राय साहब सिंह तथा डिम्पल ंिसंह पत्नी सन्तोष सिंह के पात्रता की जॉच करने के साथ ही उपजिलाधिकारी बदलापुर ममता मालवीय को सुलह-समझौता के आधार पर आवास बनवाने अन्यथा की स्थिति में धन वापस कराने का निर्देश दिया। 1 लाख 30 हजार रू0 में लोहिया आवास में दो कमरे 1 रसोइय घर के साथ ही फर्स पक्की पलास्टर करवाने के साथ ही खिड़की दरवाजा लगवाने का प्राविधान है। 26 लाभार्थियों को 15 दिन के अन्दर आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया। सीडीओ पी0सी0श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि ए0एन0एम0 को बैग किट उपलब्ध कराया गया है। 12 से 18 वर्ष के किशोरियों को जाँच कराकर उनमें पायी गयी कमी के अनुसार उन्हे आयरन की गोली एवं पोषाहार देकर स्वस्थ्य रखना है। मौके पर ए0एन0एम0 एवं डॉक्टर द्वारा हिमोगोल्बिन, ब्लडप्रेसर, वजन की जाँच भी किया गया। किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों की जॉचकराकर दवा आदि भी दिलाया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी ए0के0सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बक्सा चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।  

Related

जौनपुर 2425580947971797702

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item