C.M.O के निरीक्षण में लापता मिले डाक्टर
https://www.shirazehind.com/2015/06/cmo.html
जौनपुर।मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव ने आज
गौराबादशाहपुर स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के समय
डा0 ममता, डा0 सुनील सिंह अनुपस्थित पाये गये। मरीज 24 भर्ती रहे। प्रसव
कार्य नही कराया जा रहा था। आवास विकास द्वारा आवास की खिड़की, पानी की
सप्लाई नही की जा रही है। संस्था को तत्काल कार्य करने का निर्देश दिया
गया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा राज्य पोषण मिशन के तहत सुखैला का
निरीक्षण किया गया जिसमें गर्भवती माताओं और किशोरियों को ए0एन0एम0 द्वारा
जाँचकर आयरन की गोली आदि देने का निर्देश दिया।