शिक्षा मित्रों ने C.M को दी बधाई

जौनपुर। मुॅगराबादशाहपुर के बी0 आर सी सटवां में दूरस्थ बी0 टी0 सी0 शिक्षक संध के ब्लाक अध्यक्ष सि़द्धार्थ तिवारी की अध्यक्षता में शिक्षा मित्र सें सहायक अध्यापक बनें शिक्षकों की बैठक हुई जिसमें प्रदेश के युवा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव को 16 जून को रमाबाई अम्बेडकर मैदान लखनऊ में एक माह का वेतन वितरण सम्मेलन के फैसले के लिए बधाई दी गयी मुख्य अतिथि संध के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाना तथा उनको वेतन देने का निर्णय सराहनीय कार्य है ब्लाक महामंत्री हिमकर पाण्डेय खुशी जाहिर करते हुए कहा वेतन वितरण समारोह शिक्षकों कें हित में एक अनोखी मिशाल बनेगा संचालन मो0 कलीम ने किया बैठक में बकाया मान देय का भुकतान करने का मांग किया गया सदस्यता अभियान पर बल दिया गया मुख्य रूप् से शिवशंकर पाण्डेय शेषबाई पाण्डेय पूनम तिवारी श्याम शंकर नवेन्द्र सिंह रिंमू सिंह आदि थें 

Related

जौनपुर 7006042548644871361

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item