पोलियो की तरह कुपोषण को भी किया जायेगा जमीदोज : C.D.O
https://www.shirazehind.com/2015/06/cdo.html
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव, मुख्य
चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव ने मुफ्तीगंज विकास खण्ड सभागार में
राज्य पोषण मिशन, मुख्यमंत्री जल संचय, श्रमिकों के कल्याणकारी योजनाओं,
मनरेगा आदि के विषय में प्रातः 9 बजे से ग्राम प्रधानों, ए0एन0एम0, आशा और
आगनबाडी कार्यक्रत्रियों की जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला
कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव ने बताया कि बाल विकास सुपरवाइजर को
प्रशिक्षण दिया गया है अब वे आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण देगे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव ने लगभग 250 किशोरियों, गर्भवती
महिलाओं, कुपोषित बच्चों की चिकित्सकों की टीम ने ब्लडप्रेसर, खून की कमी
की जॉंच व बच्चों का वजन कराया गया जिसमें खून की कमी पायी जाने वाली
गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली व पोषाहार डबल डोज दिया गया। उन्होंने
बताया कि 8 प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों को टिटनेश, खसरा,
गलाघोटू, मस्तिक ज्वर आदि के बारे में ए0एन0एम0 एवं आगनबाड़ी कार्यकत्रियों
द्वारा बीचण्डी के तहत बुद्धवार एवं शनिवार को टीका लगाया जाता है। बच्चा
पैदा होने के एक घण्टे के भीतर माँ का दूध अवश्य पिलाये तथा 6 माह तक माँ
का दूध ही पिलाये।
सीडीओ पी0सी0श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि सभी विकासखण्डों में आयोजित
कराये गये ऐतिहासिक किशोरी कार्यशाला तथा ए0एन0एम0 को बैग किट उपलब्ध कराया
गया है। उन्होंने बताया कि जैसे देश से 16 वर्ष में पोलियों को भगाया गया
है उसी प्रकार शासन द्वारा 5 साल के कार्ययोजना तैयार कर कुपोषण मिशन के
तहत कुपोषण को भगाना है। 12 से 18 वर्ष के किशोरियों को जाँच कराकर उनमें
पायी गयी कमी के अनुसार उन्हे आयरन की गोली एवं पोषाहार देकर स्वस्थ्य रखना
है। विद्यालय के माध्यम से उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है। बच्चों के वजन
की मशीन, ब्लडप्रेशर नापने की कम्प्यूटराइज मशीन, ब्लड जाँच की मशीन
ए0एन0एम0 को उपलब्ध कराया गया है। आज मौके पर ए0एन0एम0 एवं ग्राम प्रधान
द्वारा जाँच भी किया गया।
मुख्य
विकास अधिकारी ने मनरेगा के तहत मुख्यमंत्री जल बचाओं अभियान के अर्न्तगत
सीमान्त एवं लद्यु सीमान्त कृषकों के खेतो की मेड़बन्दी, खेत का पानी खेत
में रखने, कन्टूरबांध के अन्तर्गत बंधा बनवाने, तलाबों की खुदाई कराने,
नहरों से पानी भराने, तलाबों के किनारे वृक्ष लगवाने आदि के बारे में
प्रधानों से अपील किया है। उन्होंने बताया कि बरसठी विकास खण्ड के दतांव
गाँव के प्रधान ने अपने गाँव में एक दर्जन तलाब बनवाने के साथ ही नहरों से
पानी भरने, दर्जनों कुओं को पानी पीने योग्य तथा सभी घरों में स्नानगृह
बनवाया है। इसी प्रकार सभी प्रधान अपने गाँव में कार्य करवाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार पंजीकृत श्रमिकों
के कल्याण के लिए 15 योजनाए चला रही है जो देश के किसी प्रदेश में इतनी
कल्याणकारी योजना नही चलाई जा रही है। पंजीकरण हेतु ऐसे सभी निर्माण श्रमिक
जो 18 से 60 वर्ष आयु के है पंजीकरण के समय पिछले एक वर्ष में 90 दिनों तक
निमार्ण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो श्रम विभाग के जिलास्तरीय
कार्यालय से निःशुल्क पंजीकरण फार्म प्राप्त कर सकता है। पंजीकरण फार्म के
साथ दो फोटो, आयु प्रमाण-पत्र, 90 दिनों तक कार्य करने का पं्रमाण-पत्र
सहित 50 रूपये पंजीकरण शुल्क तथा 50 रूपया 1 वर्ष का अंशदान जमाकर पंजीकरण
संख्या सहित श्रमिक पहचान पत्र प्राप्त कर सकते है। निर्माण श्रमिक को
प्रत्येक वर्ष 50 रूपये का अंशदान जमा कर विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त
करने हेतु अपने पंजीकरण की निरन्तरता जारी रखनी होगी। तत्काल पंजीकरण हेतु
जिला श्रम कार्यालय जौनपुर से सम्पर्क करे तथा अधिक जानकारी हेतु टोल-फ्री
नं0 18001805412 पर सम्पर्क करे। ब्लाक प्रमुख विनय कुमार सिंह ने सभी
योजनाओं के लागू करने में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। आभार खण्ड
विकास अधिकारी बाल कृष्ण शुक्ल ने व्यक्त किया।