भाई पर किया धारदार हथियार से हमला
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_994.html
जलालपुर (जौनपुर )स्थानीय थाना क्षेत्र के बदलपुर गाॅव मे शनिवार के दिन दो सगे भाइयो के बीच कूड़ा फेकने के विवाद एक भाई ने दूसरे भाई को धारदार हथियार से घायल कर दिया। बताते है कि घूरहू प्रजापति उम्र 40 वर्ष तथा निरहुराम प्रजाप्रति पुत्र गण शोखा प्रजाप्रति मेदोनो भाइयो मे कूड़े के विवाद को लेकर कहा सूनी हो गयी जिसे लेकर निरहुराम ने घूरहु राम के उपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया परिजन के सूचना पर पहुॅची 108 ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाय जहा पर घूरहुराम का इलाज चल रहा है। परिजन द्वारा इस घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दे दी गयी है।