हैण्ड पम्प खराब होने से पानी की किल्लत
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_990.html
मुॅगराबादशाहपुर (जौनपुर)। रेलवे स्टेशन पर प्लेट फार्म न0 दो पर लगा हैण्ड पम्प काफी दिनो से खराब होने से यात्रियों को पानी की दिक्कत पैदा हो गयी है । गर्मी के मौसम मे यात्री पानी को लेकर बेहाल हो रहे है उन्हे एक प्लेट फार्म दूसरे प्लेट फार्म पर जाकर पानी लेने के लिए धोर संकट का सामना करना पडता है और टे्रन छूटने की सम्भवना भी बनी रहती है पानी की टंकी भी स्टेशन पर न होने पर से यात्रियों को पानी के लिए रेलवे लाइन क्रास करना जो जोखिम भरा होता है विभिन्न संगठन के नेताओं ने रेलवे विभाग से हैण्ड पम्प ठीक कराने की पुरजोर मांग की है