रामजान में बिजली गुल हुई तो खैर नही

 जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने अपने कैम्प कार्यालय में अधीक्षण अभियन्ता, समस्त अधिशासी अभियन्ता के साथ पवित्र रमजान के माह को दृष्टिगत रखते हुये विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक बैठक की। जिलाधिकारी द्वारा विद्युत व्यवधान होने पर सम्बन्धित अवर अभियन्ता/उपखण्ड अधिकारी को तुरन्त समस्या का निदान कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उनके द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता द्वारा मोबाइल अवश्य रिसीव किया जाये अन्यथा इसे गम्भीरता से लिया जायेगा। उपखण्ड अधिकारी का मोबाइल नं0 पर विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, केराकत, विद्युत वितरण उपखण्ड-प्रथम, जलालपुर, राम कुमार कुशवाहा मो0न0 9450963627, द्वितीय, महेन्द्र राय, 9450963626 तृतीय, शाहगंज, अभिषेक श्रीवास्तव 9450963625, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, प्रथम, बदलापुर, हरीश कुमार प्रजापति, 9450963629, द्वितीय, मड़ियाहू, शिव शंकर, 9450963632, तृतीय, मछलीशहर, मनीजर प्रसाद, 9450963634, प्रथम (शहर उत्तरी), अंकित श्रीवास्त, 9450963630, द्वितीय (शहर दक्षिणी), संजय कुमार गुप्ता, 9450963638, तृतीय (सदर ग्रामीण), विवेक सिंह, 9450963628 पर सम्पर्क कर सकते है। 

Related

प्रतिभाएं 1262890973618008132

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item