रोजगार सेवकों को मिले राज्यकर्मी का दर्जा
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_981.html
जौनपुर। ग्राम रोजगार सेवक एशोसिएशन की जिला इकाई ने रोजगार सेवकों को नियमित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष गुरूवार को धरना दिया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में मनरेगा अन्तर्गत विगत 9 वर्षो से संविदा पर कार्यरत रोजगार सेवकों को नियमित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय तथा उनके समस्त बकाया मानदेय का भुगतान करने के साथ ही मंहगाई मंे वृद्धि को देखते हुए मासिक मानदेय में उचित बढ़ोत्तरी की जाय। जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चैरसिया ने बताया कि प्रदेश के नवसृजित नगर निकायों में विलीन हो चुकी ग्राम पंचायतों के रोजगार सेवकों को सम्बन्धित जनपदों में समायोजन कर उनका योगदान लिया जाय। कहा कि ग्राम पंचायतों द्वारा फर्जी प्रस्ताव के आधार पर पदों से हटाये गये रोजगार सेवकों को फिर से उनके पद पर बहाल किया जाय। जिससे ऐसे प्रकरणों में अनावश्यक मुकदमें समाप्त हो सके। जिला महांमत्री अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि मांगों के निस्तारण हेतु ठेास निर्णय नहीं लिया गया तो 6 जुलाई को लखनऊ में वादा निभाओ रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री आवास की ओर कूंच किया जायेगा। प्रदर्शन में सन्तोष मिश्र, गुलाब चन्द, दिलीप कुमार, अशोक कुमार, हरिश्याम, कैलाश, अखिलेश, बृज लाल, विनय गुप्ता, राकेश यादव, दिलीप, इन्द्रमणि राजनाथ आदि मौजूद रहे।