चक्काजाम करने वालों पर कठोर कार्रवाई का आदेश
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_976.html
नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि सभासदों एवं नगर के व्यापारियों द्वारा बिजली दुर्व्यवस्था को लेकर मंगलवार 16 जून को चक्काजाम करने हेतु प्रशासन को चेतावनी दिया गया था। इस पर एसडीएम विजय बहादुर सिंह , क्षेत्राधिकारी राम प्रताप सिंह यादव एवं अवर अभियंता तारा सिंह पटेल, थानाध्यक्ष रविंद्र श्रीवास्तव ने नगर पालिका अध्यक्ष, सभासदों एवं व्यापारियों के साथ बैठक किया।
समस्या को सुना एवं समाधान करने का आश्वासन दिया। अपील किया कि वे चक्काजाम न करें। निर्धारित रोस्टर के अनुसार हर हाल में बिजली आपूर्ति की जाएगी। एसडीएम के अनुरोध पर उपस्थित लोगों ने वादा किया कि अब वे चक्काजाम नहीं करेंगे। साथ ही एसडीएम ने थानाध्यक्ष को आदेश दिया कि जो चक्काजाम करे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि, सभासद अश्वनी कुमार गुप्त, एजाज अहमद, आलोक कुमार गुप्त, चंचल मिश्र, गुलाम अख्तर, तहशीमुल हक, रेयाज अहमद, सूरज गुप्त, सूर्यलाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।