चक्काजाम करने वालों पर कठोर कार्रवाई का आदेश


मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) : स्थानीय नगर पालिका सभागार में सोमवार दोपहर उपजिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने नागरिकों के साथ बैठक किया। मंगलवार को बिजली को लेकर चक्काजाम करने की घोषणा को विफल कर दिया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार हर हाल में बिजली की आपूर्ति की जाएगी। एसडीएम ने थानाध्यक्ष को आदेश दिया कि चक्काजाम करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें।
नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि सभासदों एवं नगर के व्यापारियों द्वारा बिजली दु‌र्व्यवस्था को लेकर मंगलवार 16 जून को चक्काजाम करने हेतु प्रशासन को चेतावनी दिया गया था। इस पर एसडीएम विजय बहादुर सिंह , क्षेत्राधिकारी राम प्रताप सिंह यादव एवं अवर अभियंता तारा सिंह पटेल, थानाध्यक्ष रविंद्र  श्रीवास्तव ने नगर पालिका अध्यक्ष, सभासदों एवं व्यापारियों के साथ बैठक किया।
समस्या को सुना एवं समाधान करने का आश्वासन दिया। अपील किया कि वे चक्काजाम न करें। निर्धारित रोस्टर के अनुसार हर हाल में बिजली आपूर्ति की जाएगी। एसडीएम के अनुरोध पर उपस्थित लोगों ने वादा किया कि अब वे चक्काजाम नहीं करेंगे। साथ ही एसडीएम ने थानाध्यक्ष को आदेश दिया कि जो चक्काजाम करे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि, सभासद अश्वनी कुमार गुप्त, एजाज अहमद, आलोक कुमार गुप्त, चंचल मिश्र, गुलाम अख्तर, तहशीमुल हक, रेयाज अहमद, सूरज गुप्त, सूर्यलाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 2675522487589669324

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item