गन्दगी न हटाने से बढ़ी मुसीबतें

 जौनपुर । जिला प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाने के नाम पर गंदगी छोघ् दिया गया है। नाली में मलबा गिरने से सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। प्रशासन व नगर पालिका की इस लापरवाही से लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसके बाद भी प्रशासन के लोग इसकी सुधि नहीं ले रहे हैं। जहां एक ओर भीषण गर्मी पड़ रही है, वही जन जीवन अस्त व्यस्त है। गर्मी में अपने आस-पास ज्यादा साफ-सफाई की आवश्यकता होती है। वहीं प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से शीतला चैकियां क्षेत्र में गंदगी हो गई है। चबूतरा तोड़े जाने से उधर से बहने वाली नाली एकदम टूट चुकी है। मलबा से नालियां भी पट चुकी है। पानी की निकासी का कोई रास्ता तक नहीं बचा है। इससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी नहीं बह पा रहा है। सघ्क से बदबू उठ रही है। तमाम तरह के मच्छर पनप रहे हैं जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। लोगों के घरों में ही पानी रुक जा रहा है। प्रशासन तो बस अतिक्रमण हटाने में ही अपनी वाह-वाही समझ रहा है। टूटी नालियों का निर्माण कौन कराएगा, कब होगा। इससे किसी को कोई लेना देना नहीं है। आम जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर प्रशासन समय से नहीं चेता तो लोग प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस बाबत क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल त्रिपाठी ने कहा कि जिस प्रकार प्रशासन ने गरीब व आम जनता का रोजी-रोटी दुकान व आशियाने को तोड़ने में दिलचस्पी दिखाई है उसी प्रकार मलबे को हटाकर स्वच्छता का भी ध्यान रखे तो ज्यादा बेहतर होगा। प्रशासन की उदासीनता के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारियों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है।

Related

जौनपुर 3650107632660951839

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item