शिक्षा के महत्व को बताने के लिए अध्यापकों ने रैली निकाली
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_973.html
जौनपुर। मुॅगराबादशाहपुर के गाॅंव कोदहूॅ में स्थित विज्ञान संजीवनी सेन्ट्रल कालेज के अध्यापकों ने गुणवत्र्ता पूर्ण शिक्षा को समझाने हेतु रैली निकाली । और जनसम्पर्क किया । जन सम्पर्क के दौरान शिक्षकों ने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए अभिभावको को प्रेरित किया । शिक्षा के प्रति बच्चों में जिज्ञासा पैदा करना चाहिए । ताकि होनहार बालक कुपथ पर न जा सके । जन सम्पर्क के उपरान्त विद्यालय परिसर मे शिक्षा विषयक संगोष्ठी हुई विद्यालय परिवार नें बच्चों को शिक्षा रूपी अमृतपान कराने तथा उसके महत्व को धर धर पहुंचाने का संकल्प किया । मुख्य रूप से डारेक्टर सूर्यप्रकाश पाण्डेय प्रधानाचार्य पंकज खन्ना नागेन्द्र यादव सुशील मिश्रा पुष्पासिंह चन्दा धोष मोनिका धोष शिवांगी गुप्ता रेनू सिंह निधिशर्मा आकृति श्रीवास्तव आदि थे ।