जमीन पर कब्जा, आत्महत्या की चेतावनी

जौनपुर। जमीनी विवाद को लेकर जहां शासन गंभीर रूख अख्तियार कर रहा है और विवाद के निपटारे के लिए सख्त निर्देश दिये जा रहे है वहीं शहर कोतवाली क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले में एक जमीन के मामले में कमीश्नरी के स्थगन आदेश के बावजूद पुलिस और राजस्वकर्मियों की मिली भगत से अवैध कब्जा कर घेर लिया गया जबकि कब्जा किया जाने वाला है इसकी सूचना जिलाधिकारी को भुग्त भोगी द्वारा पहले ही दी गयी थी। उसका कहना है कि यदि न्याय न हुआ तो वह आत्महत्या के लिए विवश होगा। उक्त मोहल्ले के अलगू कहार पुत्र कन्हैया लाल ने बताया कि उसके पास 22 डिस्मिल जमीन है जिससे वह अपना जीवन यापन करता है। इस मामले में श्रीराम पुत्र मंगरू से राजस्व परिषद में मुकदमा भी चल रहा है। बीते 9 जून को इस जमीन पर अवैध होने वाला है इसके बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया था लेकिन कार्यवाही न होने पर 12 जून को जमीन का दबंगों ने घेर लिया। इसी प्रकरण को लेकर गुरूवार को अलगू ने फिर से जिलाधिकारी से गुहार लगायी कि यदि उसके साथ न्याय नहीं हुआ तो वह आत्महत्या के लिए मजबूर होगा।

Related

जौनपुर 366319742236373753

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item