भजन संध्या में कलाकारों ने बांधा संमा
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_961.html
जौनपुर । जेसीआई ने भव्य सांई भजन संध्या का आयोजन साई बाबा मन्दिर हुसेनाबाद के प्रांगण में किया। अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने कहा की बाबा के दरबार में प्रेम भक्ति व सद्भाव को ध्यान के रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बाबा के दरबार में सच्चे दिल से माॅगी गयी मुरादे पूरी होती है। भजन संध्या का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन अध्यक्ष नगरपालिका परिषद व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने बाबा के दरबार में ज्योति जलाकर व चादर चढ़ाकर किया। प्रसिद्ध भजन गायक धीरज सिन्हा, शैली गगन को चुनरी पहनाकर भजन संध्या का शुभारम्भ किया गया। गायक धीरज सिन्हा ने अपने भक्ति गीतों से साॅई भक्तों के मंत्र-मुग्ध कर दिया। धीरज सिन्हा के गाने मेरे घर के आगे साॅई नाथ तेरा मन्दिर बन जाए’ पर भक्तों को भक्ति से सरोबार कर झूमने पर मजबूर कर दिया। गायिका गगन शैली ने भी अपने भक्ति गीतों से भजन संध्या में संमा बाध दिया।मुख्य अतिथि ने कहा कि संस्था समय-समय पर देश भक्ति, धार्मिक व रचनात्मक कार्य करने में हमेशा से आगे रही है , जेसीज का मुख्य कार्य प्रशिक्षण के माध्यम से समाज में अच्छे नागरिकों का निर्माण करना है। परन्तु इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों से सदस्यों में आपसी प्रेम व भाईचारे की बढ़ोत्तरी होती है । कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, डा0 एसके सिंह, संजय बैंकर, अरुण सिंह, अजय सेठ विक्की, विजय गुप्ता, पंकज सिन्हा, विशाल गुप्ता, संजय आदि रहे। संचालन सचिव सन्ताष अग्रहरि ने किया।