घर वालो ने ही पूजा को उतारा था मौत के घात , प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_915.html
जौनपुर पुलिस ने पूजा मर्डर केश का वर्कआउट करते हुए पांच आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पूजा की हत्या प्रेम प्रपंच के चलते हुई थी। उसका कत्ल किसी और ने नही बल्की उसके मां बाप भाई बहन ने मिलकर किया था। हत्या का कारण प्रेम प्रपंच होने के कारण पे्रमी को भी दोषि मानते हुए उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एसपी ने इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को दस हजार रूपये नगद इनाम दिया है।
जौनपुर जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में बीते 12 जून को एक युवती की लाश खेत में पायी गयी थी। उसे गला काटकर मौत के घाट उतार गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल किया तो उसकी शिनाख्त पूजा 16 वर्ष पुत्री नन्हेलाल निवासी इम्ब्राहिमपुर थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ के रूप हुई। एसपी ने इस ब्लाईड मर्डर मिस्ट्री को ओपेन करने का जिम्मा सीओ बदलापुर के नेतृत्व में सुजानगंज थाने की पुलिस और क्राईम ब्रांच टीम को सौपा था। दोनो टीमे सर्विलांस के माध्यम से प्रेमी अरविन्द की गिरेबां पकड़ा। प्रेमी पकड़ में आते ही बताया कि हम और पूजा पिछले दो वर्षो से प्यार करते थे लेकिन यह पूजा के घर वालो को नागवार लगा जिसके कारण उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दिया। यह बात मेरे संज्ञान में आया तो मैने पूजा को रात में घर बुलाकर कहा कि यदि मेरी शादी तुम्हारे साथ नही हुई तो मै आत्महत्या कर लूंगा। यह बात सुनकर पूजा घर जाकर अपने मां बाप से प्रेमी के साथ ही शादी करने की जिद्दी करने लगी। जिसके कारण उसके घर वालो ने मिलकर उसे मार डालने के बाद उसका भाई संजय ने मेरे पास फोन करके कहा कि हम लोगो ने पूजा को मौत की नींद सुला दिया है अब तुम जहां तक भागना चाहते हो भाग जाओ। उधर पूजा का भाई संजय ने भी अपना जुर्म कबूल करते हुए प्रेमी की स्क्रप्ट पर मुहर लगा दी है।
एसपी भारत सिंह यादव ने बताया कि इस मामले में मां शकुंतला बाप नन्हेलाल भाई संजय और विजय बहन गीता नीलम और प्रेमी अरिवन्द गौतम को आरोपी पाया गया है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस खुलासे गदगद एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को दस हजार रूपये नगद इनाम दिया है।
जौनपुर जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में बीते 12 जून को एक युवती की लाश खेत में पायी गयी थी। उसे गला काटकर मौत के घाट उतार गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल किया तो उसकी शिनाख्त पूजा 16 वर्ष पुत्री नन्हेलाल निवासी इम्ब्राहिमपुर थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ के रूप हुई। एसपी ने इस ब्लाईड मर्डर मिस्ट्री को ओपेन करने का जिम्मा सीओ बदलापुर के नेतृत्व में सुजानगंज थाने की पुलिस और क्राईम ब्रांच टीम को सौपा था। दोनो टीमे सर्विलांस के माध्यम से प्रेमी अरविन्द की गिरेबां पकड़ा। प्रेमी पकड़ में आते ही बताया कि हम और पूजा पिछले दो वर्षो से प्यार करते थे लेकिन यह पूजा के घर वालो को नागवार लगा जिसके कारण उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दिया। यह बात मेरे संज्ञान में आया तो मैने पूजा को रात में घर बुलाकर कहा कि यदि मेरी शादी तुम्हारे साथ नही हुई तो मै आत्महत्या कर लूंगा। यह बात सुनकर पूजा घर जाकर अपने मां बाप से प्रेमी के साथ ही शादी करने की जिद्दी करने लगी। जिसके कारण उसके घर वालो ने मिलकर उसे मार डालने के बाद उसका भाई संजय ने मेरे पास फोन करके कहा कि हम लोगो ने पूजा को मौत की नींद सुला दिया है अब तुम जहां तक भागना चाहते हो भाग जाओ। उधर पूजा का भाई संजय ने भी अपना जुर्म कबूल करते हुए प्रेमी की स्क्रप्ट पर मुहर लगा दी है।
एसपी भारत सिंह यादव ने बताया कि इस मामले में मां शकुंतला बाप नन्हेलाल भाई संजय और विजय बहन गीता नीलम और प्रेमी अरिवन्द गौतम को आरोपी पाया गया है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस खुलासे गदगद एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को दस हजार रूपये नगद इनाम दिया है।