भदोहीः वनवासियों ने अधिकारों को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम

भदोही। प्रदेश सरकारों की नीतियों और कार्यदायी संस्थाओं की उपेक्षा के चलते उत्तर प्रदेश का वनवासी समाज विकास की राह में पिछड़ गया। इनकी बस्तियों का हाल आदिवासियों से भी बदतर है। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश का नारा देने वाली समाजवादी सरकार में भी इनकी बस्तियों का हाल वही है। लेकिन अब यह समाज अपने अधिकारों को लेकर जाग उठा है। अपने अधिकारों को लेकर अब वह सड़क पर उतरना सीख गया है। बुधवार को जिले भर के वनवासियों ने जय सेबरी मिशन एकता वनवासी समाज के वैनर तले ज्ञानपुर ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद गोपीगंज में राष्टीय राजमार्ग को जाम कर दिया। बाद में पुलिस ने किसी तरह जाम खत्म कराया। फिर वनवासियों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन पुलिस को सौंपा।
इस विरोध प्रदर्शन में जिले के दर्जनों गावों से काफी संख्या में मुसहर समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर ब्लाक मुख्यालय और राजमार्ग पर जाम लगाया। वनवासियों का आरोप है विकास की दौड़ में उनकी उपेक्षा की जा रही है। यह आजादी के बाद से ही होता आ रहा है। वनवासियों में दूसरे समाज की तुलना में विकास नगण्य है। आज भी वनवासी समाज के लोग छप्पर में रहने को मजबूर हैं। बस्तियों में आवास, राशन, हैंडपंप की सुविधा नहीं है। रास्ता शुलभ नहीं है। सरकार की ओर से अति गरीबों की जो सुविधाएं मिलती हैं उसका लाभ नहीं मिल रहा है। सामाजिक सुरक्षा की पेंशन और दूसरी सुविधाएं भी नहीं मिल रहा है। वनासियों ने सौंपे गए पत्रक में आवास के लिए भूमि आंवटन की मांग की है इसके अलावा मां सेबरी के लिए मंदिर की जमीन भी उपलब्ध कराने की बात कही है जिससे उनकी पूजा अर्चना की जाय। संगठन अध्यक्ष रन्नो देवी और लालजी प्रधान ने प्रदर्शन के माध्यम से भदोही जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर एक माह में वनवासियों की सुविधाओं का खयाल नहीं किया गया तो संगठन सभी सरकारी कार्यालयों में तालाबंदी करेगा। प्रदर्शन में काफी तादात में वनवासी समाज के महिला, पुरुष और नवजवान लोग शामिल थे।

Related

जौनपुर 6180891427199580051

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item