करंट की चपेट युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_912.html
जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के धम्मौर गांव में टुल्लू पंप ठीक करने के प्रयास में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। बताते है कि उक्त गांव निवासी 40 वर्षीय रूप चन्द बिन्द पुत्र रामचन्द गुरूवार को दोपहर में हैण्डपंप में लगे टुल्लू पंप को ठीक कर रहा था और तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से छटपटाने लगा। चिल्लाने पर लोग पहुंचे और किसी प्रकार से तार से अलग किया और निजी चिकितसक के यहां ले गये। जहां से उसे जिला अस्पातल रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में रूप चन्द ने दम तोड़ दिया। शव लेकर घर पहुंचने पर कोहराम मच गया।