प्रेमिका ने अपने रिश्तेदारो के साथ मिलकर की मेरे बेटे की हत्या : माता प्रसाद

 जौनपुर। नगर के लाईनबाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर मोहल्ले में गोमती नदी में मिली लाश नगर के ही अहमद खां मोहल्ले के रतन चंद्र मौर्या की थी। रतन के परिवार वालो का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या प्रेमिका और उसके रिश्तेदारो ने मिलकर करने के बाद उसका शव गोमती नदी फेक दिया था। परिजनो की तहरीर पर जब पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी किया तो आक्रोशित जनता सड़क पर उतर आयी। भारी संख्या में महिलाएं युवक और पुरूष पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसपी दफ्तर पहुंचकर जोरदार प्रर्दशन किया।
बीते 18 जून की सूबह नगर के मियांपुर मोहल्ले में नदी एक शव दिखाई पड़ा उस लाश को कुत्ते, चिल ,कौवे नोच नोचकर खा रहे थे। स्थानीय जनता की सूचना पर मौके पर पहुंची लाईनबाजार और कोतवाली पुलिस सीमा विवाद में उलझ गयी थी इस बीच कुत्ते, चिल, कौवे लाश को अपना भोजन बनाते रहे। सीमा विवाद समाप्त होने के बाद लाईनबाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। दो दिन बीत जाने के बाद भी शव का शिनाख्त नही हुआ तो पुलिस उसका अंतिम संस्कार कर दिया। उधर बीते 16 जून से लापता अपने बेटे की तलास करते करते नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के माता प्रसाद मौर्या लाईन बाजार थाने पहुंचकर पुलिस द्वारा शव की खिची गयी फोटो और उसके कपड़े के अधार पर उक्त शव की शिनाख्त अपने बेटे रतन चंद्र के रूप में किया। उसके पिता समेत पूरा परिवार उसकी हत्या कर शव को नदी में फेकने का आरोप लगाते हुए कहा कि रतन का मेरे घर के सामने बिहार के रहने वाले एक चैरसिया परिवार के लड़की से नाजायज सम्बध था जिसके कारण प्रेमिका के घर वाले मेरे बेटे का जान से मारने की धमकी भी दिया था। यह हत्या प्रेमिका उसकी बहन और जीजा ने मिलकर किया है। पुलिस को इस बात पर यकीन न होने कारण एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया। आज सूबह रतन का परिवार और उसका पूरा मोहल्ला सड़क पर उतर आया। भारी संख्या में महिलाएं युवक और पुरूष पुलिस प्रशासन के विरूध नारेबाजी करते हुए एसपी आफिस पहुंचकर प्रर्दशन किया।
जनता का आक्रोश देखते हुए लाईनबाजार थाना समेत अन्य थानो की भारी पुलिस एसपी दफ्तर पर बुला लिया गया। एसपी के आदेश पर लाईनबाजार थाने में प्रेमिका समेत चार लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

Related

खबरें जौनपुर 8997090583781174382

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item