आरोपियों की गिरफ्तारी होते ही आई.एम्.ए. की हड़ताल ख़त्म
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_885.html
जौनपुर I इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर ने अपनी मांगे पूरी हो जाने पर हड़ताल ख़त्म कर दी है I आई.एम्.ए. अध्यक्ष डॉ. क्षितिज शर्मा ने अभियुक्तों की मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की धारा के अंतर्गत गिरफ्तारी पर संतोष जताते हुए यह जानकारी दी I
ज्ञात हो कि आई.एम्.ए. के चिकित्सक कुछ दिन पहले माँ तारा हॉस्पिटल पर की गयी तोड़-फोड़ के विरोध में प्रशासन द्वारा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्यवाही न होने पर तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर थे I मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के अंतर्गत इस प्रकार के अपराध को संज्ञेय अवं गैर जमानती माना गया है एवं तीन वर्ष तक के कारावास या पचास हज़ार रु. तक का जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जा सकता है I अन्य मेडिकल एसोसिएशन भी आई.एम्.ए. के समर्थन में आ गए थे I
डॉ. शर्मा ने पी.एम्.एस. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आर.के. जायसवाल, नीमा अध्यक्ष डॉ. क़मर अब्बास, होमियोपैथी एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. अशोक अस्थाना और प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समस्त पत्रकार बंधुओं को आई.एम्.ए. परिवार की तरफ से मज़बूत समर्थन के लिए धन्यवाद दिया I