मानवाधिकार के हस्तक्षेप से मिला सहायता राशि
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_875.html
जलालपुर(जौनपुर)स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रधानपुर गाॅव के दलित बस्ती मे 11जुलाई सन 2011 मे विद्युत तार की चपेट मे आने से कुमारी शिखा उम्र 11 वर्ष पुत्री उमाशंकर तथा कुमारी काजल उम्र 9 वर्ष पुत्री विनय कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गयी थी जिससे उस समय मे कार्यरत जेई तथा लाइन मैन को लापरवाही के आरोप मे निलम्बित करते हुए एक एक लाख का सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया था परन्तु परिजनो ने मानवाधिकार का सहारा लिया बुद्वार को मानवाधिकार के हस्तक्षेप पर नायब तहसीलदार केराकत रामनयन सिंह ने प्रधानपुर गाॅव के दलित बस्ती मे पीडि़तो के घर जाकर दो दो लाख रुपये का चेक मृतको के पिता उमाशंकर तथा विनय कुमार को प्रदान किया इस अवसर पर हलका लेखपाल राजेश सरोज श्यामकार्तिकेय ग्राम प्रधान जोगेन्द्र सरोज रामसूरत सिंह मनोज सिंह योगेश कुमार के अलावा बड़ी संख्या मे गाॅव के लोग मौजूद रहे।