धांधली की सैकड़ों फाइलें चाट रही धूल

 जौनपुर। जिले के ग्राम पंचायतों में अनियमिताओं के सैकड़ों मामले जिला ग्राम्य विकास अभिकरण व जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में धूल चाट रही है। उसको निस्तारित करने में सम्बन्धित हीलाहवाली कर रहे है। इसकी वजह से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। आरोप है कि इन कार्यालयों में प्रधानों को बुलाकर जांच के नाम पर धन उगाही की जाती है और कार्यवाही नहीें की जाती। विकास के नाम पर ग्राम सभाओं में सरकार लाखों रूपये विभिन्न योजनाओं के माध्यम से खर्च करने के लिए आबंटित करती है। जबकि खण्ड विकास कार्यालयों के अधिकारियों , प्रधानों की मिलीभगत से धन का बन्दरबांट कर लिया जाता है। ग्रामीण जब शिकायत करते है तो उसपर ध्यान नहीं दिया जाता और धनउगाही करने के बाद मामले को दबा दिया जाता है। अनेक गांवों में आवास के नाम पर प्रधानों ने कारनामें किये हैं। गरीबों को चन्द रूपये देकर उनके खाते का धन ग्राम प्रधान निकलवा लेते हैं और आवास नहीं बनाये गये है। यदि एक योजना की ही सही तरीके से जांच करा ली जाय तो सैकड़ों प्रधानों को जेल जाने तक की नौबत आ जायेगी लेकिन सम्बन्धित अधिकारी अपनी जेब गर्म करके प्रधानों को लूटपाट करने की छूट प्रदान कर दिये है और उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। लोगों का कहना है कि चाहे मनरेगा हो अथवा अन्य योजना कार्यवाही के नाम पर महज रिश्वतखोरी का खेल सपा शासनकाल में चल रहा है।

Related

जौनपुर 930942556573498854

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item