कीमत गिरने से आम के व्यापारी सदमे में

जौनपुर। इस समय आम की कीमत गिर गयी है जिसकी वजह से आम कारोबारियों व बागवानों को भारी घाटा हो रहा है। आम की आमद अधिक होने तथा देरी से वर्षा होने के कारण आम का आकार, रंग व स्वाद चैपट हो गया है। इसका असर मण्डी में आम के कीमत पर पड़ रहा है। बताते है कि कारोबारी खरीद के भाव ही आम बेचने के लिए मजबूर है। आम के व्यापारियों का कहना है कि बड़ी मण्डी मंें आमों के दाम 160 से 210 रूपये डिब्बा चल रहा है। जो अनुमानित भाव से बहुत कम है। ऐसी हालत में कारोबारियों का नुकसान होना तय है। बागवानों के अनुसार जब पेड़ में बौर निकल रहा था तब पानी की जरूरत नहीं थी उस समय जमकर पानी बरसा। जिससे आम की फसल लेट हो गयी जब पानी की जरूरत थी तब न तो बारिश हुआ न नहरों में ंपानी रहा। इससे आम की फसल पर असर पड़ा। जिससे आम की क्वालिटी खराब हो गयी। इसका खामियाजा बागवान व व्यापारी भुगत रहे है। व्यापारियों ने फसल और बौर देखकर आम का सौदा 100 से 150 पेटी किया था लेकिन मौसम ने आम के आकार, रंग और स्वाद खराब कर दिया। इस हालत में आम के व्यापरियों का नुकसान हो रहा है। क्योकि 160 से 210 पैअी के दाम में भाड़ा , तोड़ाई, मजदूरी, आढ़ती का कमीशन समेत कई खर्चे जुड़े है। मण्डी में 1200 से 1400 कुन्तल आम बिक रहा है जबकि कारोबारियों के अनुसार तीन हजार रूपये कुन्तल बिकना चाहिए।

Related

खबरें जौनपुर 4055419588847819575

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item