रामजानकी घाट पर किया श्रमदान

 जौनपुर . स्वच्छ गोमती अभियान के तहत रविवार को अविरल गोमती को तूतीपुर मोहल्ला स्थित रामजानकी घाट पर साफ-सफाई की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने घाटों के किनारे की सफाई गोमती में उतरकर किया। घाटों के किनारे जमा गंदगी को इकट्ठा करके अलग स्थान पर रखवाया गया। आस-पास के लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक किया गया।
स्थानीय लोगों व अभियान के कार्यकर्ताओं की तरफ से वृहद स्तर पर नदी व घाट के सफाई का कार्यक्रम चलाया गया। अभियान के संयोजक गौतम गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार नदियों के किनारे भारी संख्या में कूड़ा फेंका जा रहा है उससे नदी व घाटों का अस्तित्व संकट में पड़ता जा रहा है। नगर पालिका परिषद में लगातार तूतीपुर घाट पर भारी मात्रा में कूड़ा फेंका जा रहा है। इससे वह कूड़ा बहकर आधी नदी में फैल चुका है।
संयोजक द्वय विकास शर्मा व डा.राजवीर ¨सह ने कहा कि शीघ्र ही इस बारे में नगर पालिका परिषद से बात करके जेसीबी मशीन द्वारा घाटों की सफाई कराई जाएगी।
इस मौके पर राजेंद्र विश्वकर्मा, मोहनीश शुक्ल, ओंकार मौर्या, रामानंद, किशन, दशरथ, सूरज, बीरू, दग्गन, वीरेंद्र, संतलाल, सुनील, अशोक ¨बद, कृष्णकांत साहू आदि मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 1656676472915604426

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item