दवा प्रतिनिधियों ने निकाली रैली, दिया धरना

 जौनपुर। उत्तर प्रदेश मेडिकल एण्ड सेल्स एशोसिएशन के आह्वान पर जनपद के सैकड़ों दवा प्रतिनिधियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बुधवार को जिला अस्पताल से झण्डे बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए बाइक जूलूस निकाला जो जिलाधिकारी कार्यालय पर आकर सभा के रूप में तब्दील हो गया। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे श्रमिक विरोधी कार्यो की भत्र्सना की । एशोसिएशन के प्रदेश मंत्री नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि देश के अधिकतर राज्यों में दवा प्रतिनिधियों के लिए न्युनतम वेतन तथा काम के घण्टे निर्धारित है लेकिन प्रदेश सरकार हमारी न्योयोचित मांगों को लेकर उदासीन है। प्रदेश में सबसे ज्यादा दवा प्रतिनधियों का शोषण हो रहा है। यदि सरकार का रूख सकारात्मक न रहा तो प्रदेश के 20 हजार से ज्यादा दवा प्रतिनिधि 6 जुलाई को विधान सभा का घेराव करेगें। वक्ताओं में सीटू के कामरेड किरन शंकर रघुवंशी, किसान नेता बसन्त लाल यादव, विजय श्रीवास्तव, राजेश रावत ने अपने विचार व्यक्त किये। सभा के उपरान्त मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सीडीओ को सौपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय चैरसिया व संचालन जिला मंत्री अखिलेश यादव ने किया। रैली में कमलेश यादव, अमित श्रीवास्तव, अजय सिंह, पंकज सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, प्रत्युश सिंह, राघवेन्द्र सिंह ने नेतृत्व किया।

Related

जौनपुर 259696869065701792

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item