भूखे को भोजन , प्यासे को पानी पिलाना पुनीत कार्य : रजनीश शुक्ला
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_842.html
जौनपुर। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने प्यासे लोगो को शर्बत पिलाकर युवाओ को जागरूक करने के साथ ही हर पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील किया । राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा द्वारा शाहगंज स्टेशन व् रोडवेज बाईपास के पास निः शुल्क शीतल पेय(शर्बत) पिलाया गया जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रजनीश शुक्ल एवम् विशिष्ट अतिथि मीडिया प्रभारी मनोज तिवारी ने फीता काटकर एवम् शर्वत पिलाकर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।कार्यक्रम से पूर्व नगर के कार्यकर्ताओ ने शाहगंज स्थित जेसिस चौराहे पर दोनों अतिथियो का माला व् फूल से भव्य स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रजनीश शुक्ला ने कहा की भूखे को भोजन एवम् प्यासे को शर्बत पिलाना मानव मात्र का नैतिक कर्तव्य है। जैसा की हमारे पुराणों में भी कहा गया है कि नर सेवा नारायण सेवा होती है। एवम् श्री शुक्ल ने कहा की समाज से दूर हो रहे ब्राह्मण युवाओं को समाज में लाकर उनकी सक्रियता रचनात्मक कार्यों में बढ़ाई जायेगी। विशिष्ट अतिथि मनोज तिवारी ने कहा कि प्राचीन काल से ही भारतीय समाज में ब्राह्मणों का योगदान अहम रहा है। समाज में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए लगातार हम लोगो को समाज में सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
कार्यक्रम संयोजक व् शाहगंज नगर अध्यक्ष गौतम उपाध्याय ने बताया यह कार्यक्रम लगातार तीन दिनों तक 24,25,व् 26 जून तक लगातार चलाया जायेगा।
आभार जिला सचिव राज त्रिपाठी ने ब्यक्त किया।
इस दौरान-शुभम त्रिपाठी , दुर्गा,रमेश,सुनील व भारी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही।