जौनपुर के पत्रकारो का गुस्सा सतवे आसमान पर, फूका मंत्री राममूर्ति वर्मा का पुतला

जौनपुर। शाहजहांपुर में पत्रकार जगेन्द्र सिंह को जिन्दा जलाकर मारने वाले आरोपी मंत्री को बरखस्त करने और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग को लेकर जौनपुर के पत्रकारों ने मंगलवार को जबरदस्त विरोध प्रर्दशन किया। सभी पत्रकार संगठन एक बैनर तले आकर विशाल जुलूस निकाला और डीएम आफिस के सामने धरना प्रर्दशन किया उसके बाद कुछ युवा पत्रकारो ने आरोपी मंत्री राममूर्ति वर्मा का पुतला फूंका। पत्रकारो ने आरोपी मंत्री को तत्काल बरखास्त करने के साथ ही गिरफ्तार जेल भेजा जाय और मृतक के परिजनो को मुआवजा व उनके बेटे को नौकरी देने की मांग सरकार से किया।
पिछले एक पखवारे से उत्तर प्रदेश में के विभिन्न जिलो में पत्रकारो पर हुए हमले से आजिज आकर जौनपुर के पत्रकारो का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया है।  यहां का सभी संगठन एक बैनर तले आकर जबरदस्त विरोध प्रर्दशन किया। सभी पत्रकार संघ भवन पर एकत्रित होकर शासन विरोधी नारे लगाते हुए एसपी आफिस विकास भवन होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां पर बरिष्ठ पत्रकार विशाल धरना प्रर्दशन किया गया। धरने को सम्बोद्यित करने वाले समस्त पत्रकारों ने आरोपी मंत्री को सस्पेंड करने और उसे जेल भेजने की मांग किया। पत्रकारो ने यूपी सरकार को चेतावनी दिया कि यदि एक हफ्ते के भीतर राममूर्ति वर्मा को जेल नही भेजा गया तो हमारा आन्दोलन और उग्र हो सकता है।

Related

जौनपुर 8032824509201095283

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item