जलजमाव पर बीडीओ को चेतावनी
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_822.html
जौनपुर। खुटहन बाजार में जलजमाव जल जमाव व जलनिकासी के लिए बनी जाम व ध्वस्त नाली की वजह से सड़कों पर पानी तथा कीचड़ को साफ कराने की मांग को लेकर व्यापार मण्डल खुटहन के उपाध्यक्ष परवेज अहमद के नेतृत्व में बीडीओ रविन्द वीर यादव को सोमवार को पत्र सौपा। पत्रक में व्यापारियों ने मांग किया कि खुटहन चौराहे से जौनपुर मार्ग पर सब्जी मण्डी तक नाली जाम एवं टूट चुकी है। जिससे बाजार का गन्दा पानी सड़क पर जमा है। इससे राहगीरांे, व्यापारियों को मुसीबते उठानी पड़ रही है। पट्टी नरेन्द्रपुर और शाहगंज बदलापुर मार्ग पर हमेशा कीचड़ जमा रहता है। व्यापारियों ने नाली की सफाई एवं मरम्मत कराने की मांग किया। शीघ्र कार्य न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया। बीडीओ ने तत्काल 20 सफाई कर्मियों को लगाने का लिखित आदेश एडीओ पंचायत को दिया तथा नाली मरम्मत का आस्वासन दिया। इस मौके पर आलोक गुप्ता, महेन्द्र यादव, प्रकाश सेठ, नौशाद खान, राजू गुप्ता, हाजी मुख्तार, देवी प्रसाद गुप्ता, मेवा लाल चैधरी, रिकू आदि मौजूद रहे।