इरादा मजबूत हो तो पत्रकार को कोई भी डिगा नहीं सकताः कुमार सौवीर
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_817.html
लखनऊ से आये वरिष्ठ पत्रकार का जनपद के साथियों ने किया स्वागत
जौनपुर। पत्रकार के कलम की धार तेज हो और उसका इरादा मजबूत हो तो उसे कोई भी डिगा नहीं सकता है। पत्रकारिता को चाटुकारिता न बनाया जाय, क्योंकि इसी के चलते पत्रकार जगत में निरन्तर गिरावट आ रही है। उक्त बातें कलेक्टेªट परिसर में स्थित पत्रकार भवन में गुरूवार को आयोजित अपने सम्मान समारोह में आये प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कुमार सौवीर ने कही। शाहजहांपुर सहित अन्य जगहों के पत्रकार उत्पीड़न की लड़ाई को अपनी कलम से तेज करने वाले श्री सौवीर ने ‘पत्रकार सुरक्षा अधिनियम’ नामक कानून पर बल देते हुये कहा कि यह अति आवश्यक है। इस दौरान उपस्थित पत्रकार साथियों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया जहां राजकुमार सिंह, यादवेन्द्र दूबे मनोज, संजय अस्थाना, डा. ब्रजेश यदुवंशी, वीरेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर सम्पादक रामजी जायसवाल, मंगला प्रसाद तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, संजय शुक्ला, सूर्यमणि पाण्डेय, रमेश यादव, राहुल सिंह, संजय शर्मा, उमेश गुप्ता, विनोद विश्वकर्मा सहित तमाम सम्पादक, पत्रकार, छायाकार आदि उपस्थित रहे। अन्त में बस्ती के पत्रकार धीरज पाण्डेय के निधन पर सभी पत्रकारों ने शोक जताया।
जौनपुर। पत्रकार के कलम की धार तेज हो और उसका इरादा मजबूत हो तो उसे कोई भी डिगा नहीं सकता है। पत्रकारिता को चाटुकारिता न बनाया जाय, क्योंकि इसी के चलते पत्रकार जगत में निरन्तर गिरावट आ रही है। उक्त बातें कलेक्टेªट परिसर में स्थित पत्रकार भवन में गुरूवार को आयोजित अपने सम्मान समारोह में आये प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कुमार सौवीर ने कही। शाहजहांपुर सहित अन्य जगहों के पत्रकार उत्पीड़न की लड़ाई को अपनी कलम से तेज करने वाले श्री सौवीर ने ‘पत्रकार सुरक्षा अधिनियम’ नामक कानून पर बल देते हुये कहा कि यह अति आवश्यक है। इस दौरान उपस्थित पत्रकार साथियों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया जहां राजकुमार सिंह, यादवेन्द्र दूबे मनोज, संजय अस्थाना, डा. ब्रजेश यदुवंशी, वीरेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर सम्पादक रामजी जायसवाल, मंगला प्रसाद तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, संजय शुक्ला, सूर्यमणि पाण्डेय, रमेश यादव, राहुल सिंह, संजय शर्मा, उमेश गुप्ता, विनोद विश्वकर्मा सहित तमाम सम्पादक, पत्रकार, छायाकार आदि उपस्थित रहे। अन्त में बस्ती के पत्रकार धीरज पाण्डेय के निधन पर सभी पत्रकारों ने शोक जताया।