तालाब पर अवैध कब्जे की ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_814.html
जौनपुर। जनपद के करंजाकला विकास खण्ड अन्तर्गत पचेवरा गांव निवासी जिया लाल ने जिलाधिकारी के दरबार में पहुंचकर लिखित रूप से शिकायत करते हुये गुहार लगायी। उसके अनुसार गांव में एक तालाब है जिस पर न्यायालय के आदेश के बावजूद भी कुछ राजस्व अधिकारियों द्वारा अवैध कब्जा कराया जा रहा है। इसकी शिकायत करने पर जब लेखपाल आदि जांच करने पहुंचते हैं तो कब्जा करने वालों को ही गांव का सम्भ्रांत नागरिक मानकर उन्हीं के घर बैठते हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार वर्ष 2012 से लेकर 2015 तक पैमाइश के समय न शिकायतकर्ता को बुलाया गया और न ही गांव के सम्मानित लोगों के सामने पैमाइश की गयी। हल्का कानूनगो व लेखपाल के कृत्यों से गांव के गरीब किसान परेशान हैं। शिकायतकर्ता सहित ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये न्याय की गुहार लगायी है।