मेडिकल कालेज निर्माण में ठेकेदारों के बीच तड़तड़ाई गोलियां , एक घायल

जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में कताई मिल परिसर में बन रहे मेडिकल कालेज में स्थानीय और वाराणसी के ठेकेदारों में भिड़न्त हो गयी। इस दौरान जहां जमकर पथराव हुआ वहीं गोलियां भी चलायी गयी और एक ठेकेदार गोली लगने से घायल हो गया।  इस घटना को लेकर शुक्रवार को जौनपुर -शाहगंज मार्ग पर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। प्रशासन द्वारा कार्यवाही का आस्वासन दिये जाने पर सड़क खाली हो सकी। बताते है कि मेडिकल कालेज का इस समय निर्माण जोरों पर चल रहा है और वाराणसी के ठेकेदारों द्वारा कई ट्रकों से बालू और सीमेण्ट गिरवाया जा रहा था जिसे स्थानीय ठेकेदारों ने रोक दिया। इसी बात को लेकर पहले दोनों गुटों में विवाद हो गया और वे आमने सामने हो गये। इसके बाद पथराव किया जाने लगा तो दूसरे पक्ष ने गोलियां चलायी । कन्धे पर गोली लगने से बबलू यादव निवासी कखौनियां थाना गौराबादशाहपुर घायल हो गया। इसके बाद गोली चलाने वाले भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस ने पीछा किया और काफी दूर जाकर एक फार्चूनर सहित चार लोगों को दबोच लिया। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये और गोली चलाने के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया।

Related

खबरें जौनपुर 2562424737807819874

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item