अपहृत पूजा हरियाणा से बरामद
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_810.html
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के उरगांवा गांव अपहृता पूजा कुमारी पुत्री दिनेश प्रसाद के मामले में बरामदगी हेतु पुलिस प्रयास कर रही थी और उसे सफलता मिल गयी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना जफराबाद से हरियाना भेजी गयी पुलिस टीम द्वारा बुधवार को फरीदाबाद हरियाना से पूजा की बरामदी की गयी। ज्ञात हो कि पूजा का विगत कई माह पूर्व अपहरण कर लिया गया था और इस बारे में मुकदमा दर्ज कराया गया था।