छात्र की गला घोंटकर-प्राइवेट पार्ट को कूचकर की गई हत्या
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_803.html
गोरखपुर. महाराजगंज के ठूठीबारी इलाके में आईआईटी की तैयारी कर
रहे आकाश कुमार वर्मा की प्राइवेट पार्ट को कूचकर और गला कसकर ह्त्या का
मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसे
आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को किराए के मकान में छत की कुंडी से
लटकाया गया था। इस मामले में एसएसपी प्रदीप कुमार ने शहर कोतवाल को हत्या
का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है। बावजूद कोतवाल मुकदमा दर्ज
करने में आनाकानी कर रहे हैं।
महाराजगंज जिले के ठूठीबारी इलाके के ठूठीबारी कस्बा निवासी सुनील कुमार वर्मा और सुनीता वर्मा ने गुरुवार को गोरखपुर के एसएसपी प्रदीप कुमार से बेटे की हत्या में न्याय की गुहार लगाईं। वहां मौजूद मीडियावालों को सुनील और उसकी पत्नी सुनीता ने बताया कि उसके तीन बच्चे आकाश, विकास और श्वेता हैं। बड़ा बेटा आकाश कुमार वर्मा गोरखपुर के कोतवाली इलाके के बक्शीपुर साहू गली निवासी राधेश्याम गुप्ता के मकान में किराए पर रहता था। वह पिछले तीन वर्षों से आईआईटी की तैयारी कर रहा था।
अवैध संबंध का शक
परिजनों के मुताबिक, आकाश ने 13 जून की शाम लगभग सवा सात बजे के आसपास
मोबाइल पर अपने नाना राधेश्याम वर्मा निवासी शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर को
बताया कि मकान मालिक राधेश्याम गुप्ता ने उसे बंधक बना लिया है। उन्हें शक
है कि उनकी बेटी से उसके अवैध संबंध हैं। ये लोग उसकी हत्या कर सकते हैं।
वे आकर उसे बचा लें।
दोस्त ने दी थी जानकारी
आकाश के नाना राधेश्याम वर्मा ने जब उसके पिता सुनील कुमार वर्मा को
घटना की जानकारी दी तो वह आकाश के मोबाइल पर फोन करने लगे लेकिन उसका
मोबाइल स्विच आफ मिला। इस बीच 14 जून की शाम 7 बजे के आसपास आकाश के मित्र
अखिलेश ने घटना की जानकारी उसके नाना को दी। नाना ने इसकी जानकारी सुनील
कुमार वर्मा को दी।