गांवों के तालाबों पर अवैध कब्जा
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_785.html
जौनपुर। गावों के तालाबों और पोखरे पर हुए अवैध कब्जे को नहीं हटवाया जा रहा है। जिसका नजीता यह है आज भी तालाबों को पाटकर मकान और दुकानें बनावायी जा रही है। उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के समक्ष जब ऐसी शिकायतें दर्ज करायी जाती है तो मौके पर पहुंच कर धन उगाही कर ली जाती है और मामले को जैसा का तैसा छोड़ दिया जाता है। जिला मुख्यालय के समीप की जमीने दिनों दिन मंइगी होती जा रही है। जिससे लोगों की निगाह अब तालाब व पोखरें पर गढ़ने लगी हैं। सुप्रीम कोर्ट के के आदेश के बावजूद इस प्रकार की जमीनों पर कब्जे पर रोक नहीं लगायी गयी। भू-माफिया प्रशासन की मिली भगत से लगातार अवैध कब्जे करते जा रहे हैं और कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है।
Ji haa machhlishar tahsil is me sabse age hai.. sujanganj block me DM sahab ne kabja ho rahe Talab ko rokne aur kabja mukta karvane k liye bola hai samarthit adhikari bhu mafiya k khilaf karyvahee karne se katra rahe hai
जवाब देंहटाएं