भारत विकास परिषद ने किया योग शिविर का आयोजन

   जौनपुर। भारत विकास परिषद द्वारा मानव जीवन को स्वस्थ रखने के लिये अध्यक्ष विक्रम गुप्त की अध्यक्षता में एक दिवसीय आध्यात्मिक ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन मंगलवार को नवदुर्गा शिव मंदिर नखास में हुआ जहां लोगों को ध्यान, योग क्रिया आदि का प्रशिक्षण देते हुये डा. आरएन मिश्रा ने बताया कि ध्यान और योग क्रिया प्रत्येक दिन करना चाहिये। इसके पहले संस्थाध्यक्ष श्री गुप्त ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित करके शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अतुल जायसवाल, शरद पटेल, लोकेश कुमार, भृगुनाथ पाठक, सत्येन्द्र अग्रहरि, अवधेश गिरि, ऋषि श्रीवास्तव, गोपाल श्रीवास्तव, इं. रमेश चन्द्र गुप्त, गोविन्द मोदनवाल, विकास आनन्द सेठ, प्रदीप सेठ, सविता गुप्ता, आराधना श्रीवास्तव, सीमा अग्रहरि, मनोरमा देवी, तृषा वैश्य, सुषमा मिश्र, अमित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
    इसी क्रम में पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान द्वारा नगर के टीडीपीजी कालेज के एनसीसी मैदान पर मंगलवार को योग का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इस दौरान योग गुरू अचल हरिमूर्ति ने एक हजार से अधिक एनसीसी बच्चों को योग के सभी क्रियाओं को कलात्मक ढंग से बताते हुये उनसे कराया और उनसे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया। इस अवसर पर एनसीसी के तमाम अधिकारी, रमेश सिंह, प्रो. बीडी शर्मा, कमलेश जी, विनय कुमार सहित तमाम सम्बन्धित लोग भी उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 5350527643355251676

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item