मेडिकल वेस्ट संग्रह का कार्य का शुभारम्भ
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_779.html
जौनपुर। जिला कलेक्ट्रेट से संगम मेडिसर्व प्रा0 लि0
द्वारा प्रायोजित मेडिकल वेस्ट के वैज्ञानिक निस्तारण हेतु मेडिकल वेस्ट
संग्रह का कार्य का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी /प्रभारी जिलाधिकारी
पी0सी0 श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव द्वारा
विकास भवन प्रांगण से किया गया।इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया
जिसमें अनेक पर्यावरणविदों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। जौनपुर जिले के
मेडिकल वेस्ट के सुव्यवस्थित एवं वैज्ञानिक निस्तारण के लिए संगम मेडिसर्व
प्रा0लि0 को अधिग्रहित किया गया है जिसका इलाहाबाद जनपद के हड़िया जैतापुर
में केन्द्रीय प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड के मानक के अनुसार 5 मीट्रिक टन
प्रतिदिन क्षमता वाला दो चेम्बर से युक्त इन्सीलेटर जिसका प्राइमरी चैम्बर
850 डिग्रीसे0 एवं द्वितीय चेम्बर 1050 डिग्रीसे0 क्षमता से युक्त है। यह
प्रोजेक्ट वायो मेडिकल वेस्ट के सम्यक निस्तारण एवं संरक्षण का विधिक
अधिकारिता से युक्त है और उ0प्र0 का पहला जीरो लेबल रेसिड्यूल है।
संगम
मेडिसर्व के निदेशक हरिओम शरण द्विवेदी ने बताया कि वायो मेडिकल वेस्ट का
डिस्पोजल तीन चरणों में दर्शाये गये क्लासीफिकेशन के आधार पर किया जायेगा।
परियोजना के प्रमोटर संदीप सिंह ने मेडिकल वेस्ट से होने वाले स्वास्थ्य के
खतरों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए अपने कार्य के प्रति प्रतिवद्धता की ओर
अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया। जिला सूचना अधिकारी के0के0त्रिपाठी ने
पर्यावरण संकट की ओर जनता का ध्यान आकृष्ट करते हुए इसके संरक्षण के उपायों
पर चर्चा किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव ने स्वास्थ्य
की दिशा में इस कदम की सराहना किया।
मुख्य
अतिथि मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य की दिशा में ऐसे
प्रयासों की गुणवत्ता पर बल दिया। इस अवसर पर इण्डियन मेडिकल एसोशियेशन के
अध्यक्ष डा क्षितिज शर्मा सहित डा0 वी0एस0उपाध्याय, डा0 बी0एम0त्रिपाठी ने
अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर इन्द्र प्रकाश उर्फ राका पाण्डेय,
सुजीत सिंह, संजीव सिंह, विरेन्द्र, रवि कौल, रंजन,सहित परियोजना से जुड़े
अनेक लोगों ने भाग लिया। अतिथियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन संदीप
सिंह ने किया।