मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत पर भड़का जनाक्रोश
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_778.html
हत्या का मुकदमा दर्ज करने पर अडिग हुये परिवारीजन
जौनपुर। जनपद के शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में बीते दो दिन पहले दो पक्षों में हुई मारपीट में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति की मंगलवार को हुई मौत से मामला बिगड़ गया। परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर अडिग हो गये जिसकी जानकारी होने पर तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत कराये लेकिन समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही चल रही थी। मालूम हो कि उक्त गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गयी थी जिसमें वीरेन्द्र प्रताप सिंह नामक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गयी। इसको लेकर मामला बिगड़ गया जिसके बाद अपर आरक्षी अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी शाहगंज मायाराम वर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मंजय सिंह सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गये। इस दौरान परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज करने को लेकर अडिग हो गये जिस पर पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराये। समाचार लिखे जाने तक पुलिसिया कार्यवाही हो रही थी।
जौनपुर। जनपद के शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में बीते दो दिन पहले दो पक्षों में हुई मारपीट में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति की मंगलवार को हुई मौत से मामला बिगड़ गया। परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर अडिग हो गये जिसकी जानकारी होने पर तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत कराये लेकिन समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही चल रही थी। मालूम हो कि उक्त गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गयी थी जिसमें वीरेन्द्र प्रताप सिंह नामक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गयी। इसको लेकर मामला बिगड़ गया जिसके बाद अपर आरक्षी अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी शाहगंज मायाराम वर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मंजय सिंह सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गये। इस दौरान परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज करने को लेकर अडिग हो गये जिस पर पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराये। समाचार लिखे जाने तक पुलिसिया कार्यवाही हो रही थी।