प्रेमी प्रमिका गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_765.html
जौनपुर। सरपतहां थाने की पुलिस ने बीते 25 मई को घर से प्रेमी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। सरपतहां थाना क्षेत्र के जमौली गांव की 19 वर्षीया युवती तथा समोधपुर गांव निवासी एक युवक के साथ फरार हो गयी थी। युवती के पिता द्वारा 26 मई को थाने में रिपोर्ट लिखाया गया था कि समोधपुर गांव निवासी विजय उसे भगा ले गया। एसआई नरेन्द्र कुमार ने गुरूवार को दोनों प्रेमी युगल को उस समय गिरफ्तार किया जब वे बस स्टेशन से कही भागने के फिराक में थे।