जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर हुई प्रेमी प्रेमिका की पिटाई

 जौनपुर। कलेक्ट्रेट कचेहरी में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब एक प्रेमी -प्रेमिका  को उनके परिवार वाले पिटना शुरू कर दिया। वहां मौजूद जनता ने दोनो को किसी तरह से बचाकर पुलिस चैकी ले गये। प्रेमी प्रेमिका ने बताया कि दोनो 28 मार्च 2015 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में शादी कर लिया है। इसके बाद भी पुलिस हम लोगो की तलास कर रही है। आज हम लोग अपने वकील के माध्यम से एसपी से मिलने आये हुए थे इसी बीच प्रेमिका  के परिवार वाले कचेहरी पहुंचकर दोनो की पिटाई शुरू कर दिया।
जौनपुर नगर के लाईनबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की पिछड़ी जाति की लड़की मडि़याहंू थाना क्षेत्र के एक दलित लड़के से प्यार करते थे। प्रेमिका के परिवार वालों ने प्यार पर पहरा लगाया तो दोनो घर से भागकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में शादी रचा डाला। इधर प्रेमिका के परिवार वाले मडि़याहूं थाने में प्रेमी के खिलाफ लड़की के अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस आरोपी को तलास करने के लिए प्रेमी के हर रिस्तेदारो के घर दबिस दे रही है। जब यह बात प्रेमी प्रेमिका को हुई तो दोनो जौनपुर कलेक्टेªट पहुंचकर एक वकील के माध्यम से एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाने जा रहे थे। इसी बीच इसकी भनक प्रेमिका के घर वालो को हो गयी तो उसका पूरा परिवार कलेक्टेªट पहुंचकर दोनो को पकड़कर पिटाई शुरू कर दिया। वहां मौजूद लोगो किसी तरह से दोनो को बचाकर मियापुर पुलिस चैकी ले गये।
प्रेमिका ने बताया कि हम दोनो काफी दिनों से प्यार करते थे लेकिन मै ओबीसी कास्ट की हूं मेरा ब्वाय फेंड दलित समाज का होने के कारण शादी करने को राजी नही हुए तो हम दोनो भागकर इलाहाबाद हाईकोर्ट मे शादी कर लिया है। इधर मेरे परिवार वाले मेरे पति के परिवार वालो को प्रताडि़त कर रहे है और पुलिस भी हम लोगो की तलास कर रही है।
इस मामले पर एसपी ने कहा कि प्रेमी प्रेमिका को पूरी सुरक्षा दी जायेगी साथ पूरे मामले की जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।

Related

जौनपुर 7811909264497888693

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item