विद्युत कटौती के विरोध में व्यापारी उतरे सड़क पर
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_761.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में बाधित विद्युत आपूर्ति को लेकर व्यापारियों नें दुकानंे बंद कर आक्रोश जताया और धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया सुबह आठ बजे नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजीव गुप्त के नेतृत्व में व्यापारिक जत्था विद्युत विभाग के खिलाफ आको्रश जताते हुए सब्जी मण्डी से निकल कर समूचे नगर में विरोध स्वरूप् प्रदर्शन किया विद्युत विभाग मुर्दाबाद के नारो से कस्बा गूंज उठा चैराहे पर चक्काजाम के उद्देश्य से जैसे ही आन्दोलन कारी चले वैसे ही पुलिस बल उन्हे रास्ते में ही सडक पर बैठ गये । आरोप था कि नगर को विद्युत आपूर्ति में सौतेलेपन का व्यवहार किया जा रहा है विद्युत आपूर्ति शिड्यूल के मुताबिक नही हो रही है नगर को ग्रामीण स्तरीय पर विद्युत दिया जा रहा है जब कि बिल की वसूली नगर स्तरीय पर हो रहा है जो नगर वासियों के साथ धोर अन्याय है मांग किया कि विद्युत आपूर्ति शिड्यूल के हिसाब से किया जाए जिसमें रात्रि 10 बजे से सुबह पंाच बजे तक तथा शेष लाइट दिन में दिया जाए विद्युत यदि देहात स्तर पर दिया जा रहा है तो बिल भी उसी के अनुसार लिया जाए । नगर की विद्युत श्रेणी गांव स्तर से बदल कर नगर स्तरीय किया जाए नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजीव गुप्त ने कहा यदि प्रशासन ने हमारी मांगों पर ध्यान नही दिया तो व्यापक स्तर आन्दोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । चार धण्टे चले धरना प्रदर्शन में एस डी0 एम विजय बहादुर सिंह तथा सी0 ओ0 राम प्रसाद सिंह यादव के समझाने तथा एस डी0 ओ0 विद्युत विभाग मैनेजर प्रसाद के चार दिन के अंदर रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति व मांग पत्र कों उच्च आधिकारियों तक पहुंचाने के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ मुख्य रूप् से सांसद प्रतिनिधि अनिल सिंह ओम प्रकाश केशरी मृत्युंजय प्रताप सिंह आलोक गुप्त राजेश चल्नू रमेश चन्द्र गुप्त संतोष कुमार गुप्त लवकुश मोदन वाल का्रन्ति कुमार गुप्त