परमात्मा के मिलन से राजयोग है सहज मार्ग
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_745.html
जौनपुर। रविवार देर शाम को मुॅगराबादशाहपुर के प्रजापिता ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जीवन को उपयोगी बनाने के लिए राजयोग के गुण सिखाये गये कार्यक्रम की शुरूआत भाई बहनो द्वारा परमपिता परमेश्वर की उपासना करके किया गया । आश्रम संचालिका बहन अनीता ने कहा राजयोग से जीवन मे तनाव तथा मन की बीमारी दूर होती है यह अलैकिक व परलैकिक जीवन तथा आत्मा व परमात्मा के भेद को जानने सहज मार्ग है सदियों से योग के लिए भारत देश विश्व पटल पर प्रसिद्धि अर्जित किया है संस्था का उद्देश्य भारतीय ज्ञान परम्परा द्वारा सुखद जीवन के लिए राजयोग का विस्तार करना है बहन दीपा ने कहा राजयोग का अर्थ है जोड अथवा संबंघ । इसका उद्देश्य जीवन में भटकाव को दूर करना तथा प्राणियो में विवके जागृत करके परमात्मा सें मिलान कराना है । मुख्य रूप से बहनो में रजनी सोनी डाली दीपिका वन्दना पूर्णिमा व रवीमाई आदि थे ।