नाराज प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

 जौनपुर। पांच माह से मानदेय न मिलने से आक्रोशित प्रशिक्षु शिक्षक मंगलवार को सड़क पर आ गए। जनपद में जगह-जगह जुलूस निकाला, बांह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। सभी ब्लाकों में खंड शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन देकर मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दिया।
रामनगर विकास खंड के बीआरसी परिसर में मानदेय न मिलने और अन्य समस्याओं को लेकर टीईटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष मनीष ¨सह के नेतृत्व में प्रशिक्षु शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। एबीआरसी प्रकाश को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि यदि अतिशीघ्र मानदेय नहीं मिला और प्रशिक्षण के दौरान भीषण गर्मी में कमरे में पंखा व समुचित जलपान की व्यवस्था नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में विवेक शुक्ला, ¨प्रस श्रीवास्तव, राज कुमार दीक्षित, भूपेंद्र ¨सह, उर्मिला, प्रतिभा गुप्ता, पूजा गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मड़ियाहूं में ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा।
इसी क्रम में रामपुर ब्लाक परिसर में भी टीईटी संघर्ष मोर्चा द्वारा खंड विकास अधिकारी महेंद्र मौर्या को मानदेय व अन्य सुविधाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
शाहगंज बीआरसी पर प्राथमिक शिक्षक संघ अभिषेक ¨सह के नेतृत्व में प्रशिक्षणरत शिक्षकों को केंद्र पर पानी व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था न होने से क्षुब्ध होकर विरोध प्रदर्शन किया। खंड शिक्षा अधिकारी को ब्लाक सह समन्वयकों के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दिया कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो 30 जून को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर कृष्ण कांत पांडेय, जितेंद्र गुप्ता, देवेंद्र, विजय ¨सह, भाष्कर यादव, वंदना सोनी आदि मौजूद रहीं।
सिकरारा में प्रशिक्षु शिक्षक संतोष चौधरी की अध्यक्षता में बीआरसी भवन में बैठक कर रोष जताया। शिक्षक हरेंद्र चौधरी ने कहा कि एक तो मानदेय नहीं मिल रहा है ऊपर से प्रशिक्षण के दौरान जलपान की व्यवस्था न होने से बाजार से सामान खरीदना पड़ रहा है। एबीआरसी अशोक राजभर को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मीनाक्षी ¨सह, प्रतिमा ¨सह, सोनी, मंजू पाल, विक्रांत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
चंदवक में टीईटी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालयों में चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में संजय ¨सह, श्वेता ¨सह, संजय गुप्ता, सुनील चौबे, सुजीत गोंड़, अंजली पाठक आदि मौजूद रहीं।




Related

जौनपुर 6348206069176580187

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item