साबिर की याद में नातिया मुशायरा
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_741.html
जौनपुर। अंजुमन गुलामाने रसूल द्वारा असोजित मुरसली मस्जिद मल्हनी रोड में हाफिज कारी अब्र्दुशकूर साबिर जौनपुरी की याद में मोमिनों खुश हो माया सयाम आ गया मिसरे पर नातिया मुशायरे का आयोजन अहमद निसार जौनपुरी की अध्यक्षता में किया गया। मुशायरे का आगाज हाफिज शारिक ने तिलावते कलामे पाक से किया। इस अवसर पर नियाज ताहिर शेखू ने हाफिज शकूर की समाजी खिदमद पर रौशनी डाली। अंजुमन के अध्यक्ष शायर आकिल जौनपुरी ने सबका साथ सबका विकास के पथ पर चलने की अपील किया ताकि शीराजे हिन्द की गंगा जमुनी तहजीब का नाम देश में जगमगाता रहे। मुशायरे में डा0 पीसी विश्वकर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि अकरम जौनपुरी को उनकी शायरी के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया। देर रात तक चले मुशायरे में गुलाम यासीन बहराइची, संयोजक नासिर , मोनिसश् रौनकश् कारी जिया, याकूब नदीम आदि शायरों ने अपने कलाम प्रस्तुत किये। तरही आयोजन में मिर्जा दावर बेग, जावेद ताहिर, शलील, इब्ने असर, खालिद, मुख्तार अहमद ने भागीदारी की। अंजमन के सेक्रेटरी, शमीम व हफीज शाह ने श्रेाताओं का आभार जताया। संचालन इरशाद अनवर ने किया।