घटिया ईट पर निर्माण रोका
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_734.html
जौनपुर। सांसद केपी सिंह के आदर्श ग्राम के रूप में चयनित सुइथा कला विकास खण्ड के बूढ़ूपुर में चल रहे इण्टर लाकिंग से कराये जा रहे मार्ग निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमिता का आरोप लगाया है। इस गांव में 15 लाख की लागत से तीन मीटर चैड़ा और 400 मीटर लम्बा इण्टर लांिकंग का निर्माण चल रहा था। निमाण के लिए मंगाये गये घटिया ईट को देखकर ग्राम प्रधान संजय कुमार ने निर्माण रोकवा दिया। ग्राम प्रधान ने जब ठेकेदार से घटिया ईट की बात कही तो उसने कहा कि भ्टठा मालिक की ओर से चूक हुई है और ईट घटिया है तो उससे निर्माण नहीं कराया जायेगा। इसके बाद अच्छे ईट से प्रधान की मौजूदगी में निर्माण कार्य कराया गया। इस अवसर पर जिया लाल, बेचन, नन्द लाल, बेचन, सिधारी, सोचन, जगदीश आदि मौजूद रहे।