बाल विवाह के प्रति जागरूकता पर जोर

जौनपुर। समेकित बाल संरक्षण योजनान्र्तगत ब्लाक व ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति इण्टरफेस कार्यक्रम का आयोजन पूर्वान्चल विश्वविद्यालय व यूनिसेफ द्वारा ब्लाक रामनगर के सभागार में ब्लाक प्रमुख कैलाश नाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिला समन्वयक यूनिसेफ मो0 जावेद अंसारी ने बताया कि बाल संरक्षण समितियों की संरचना, कार्य व दायित्वों , बच्चों से सम्बन्धित प्रमुख कानूनों की जानकारी प्रदान की गयी। बाल विवाह व बालश्रम के विरूद्ध समितियों को एकजुट होने का आह्वान किया गया तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। बाल विकास परियोजना अधिकारी समीर सैनी ने बाल अधिकार व बाल संरक्षण को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। समिति की नियमित बैठकें करने को निर्देशित किया तथा राज्य पोषण मिशन के बारे में भी जानकारी दिया। चन्दनराय संरक्षण अधिकारी, द्वारा देखरेख एवं संरक्षण वाले बच्चों, संस्थाओं व शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया को बताया। ब्लाक प्रमुख ने बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं को प्रतिभागियों के समक्ष रखा एवं शिक्षा, कुपोषण , बाल विवाह के विरूद्ध जागरूकता पर बल दिया। बीडीओ शेष नाथ चैहान ने समितियों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं की रिपोर्टिग विभागों को करने का आह्वान किया। तिलकधारी, शोभनाथ राम एडीओ पंचायत ने भी अपने विचार व्यक्त किये। पूनम, इरशाद, संदीप, मनोज, प्रभुनाथ गिरीश कुमार का सहयोग रहा । संचालन जावेद अंसारी ने किया।

Related

खबरें जौनपुर 7364732725589294901

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item