योग महोत्सव पर चर्चा
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_706.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में आयोजन समिति की बैठक हुई। इसमें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की मंशा के अनुरूप 21 जून को विश्वविद्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव मनाने की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्षता करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष डा.विक्रम देव शर्मा ने बताया कि एकलव्य स्टेडियम में दिव्य योग समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी, छात्र व इच्छुक नागरिक भाग ले सकते हैं। बैठक में डा.मनोज मिश्र, डा.दिग्विजय सिह राठौर, आलोक कुमार दास आदि मौजूद रहे।