पत्रकार संगठनो ने मुख्यमंत्री को भेजा नौ सूत्रीय ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_699.html
जौनपुर। पत्रकार संगठनो ने सयुक्त रुप से लाम्बन्ध होकर शनिवार को पत्रकारो से सम्बन्धित नौ सूत्रीय माॅगो को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा । इसके पूर्व पत्रकार भवन में पत्रकार एकत्रीत हुए तथा जूलूस के रुप में जाकर ज्ञापन दिये । मुख्यमंत्री से माॅग किया गया है कि पत्रकारो पर हो रहे उत्पीडन के मामलो तत्काल कार्यवाही की जाय तथा उनके प्रकरण की जाॅच जिले के किसी उच्चाधिकारी द्वारा करायी जये। पत्रकार के बीमार अथवा दुर्घटनाग्रस्त होने पर तत्काल इलाज की तुरन्त निःशुल्क व्यवस्था की जाय पूर्व की भांति विगत दो माह के अन्र्तराल पर जनपद विभागध्यक्ष तथा पत्रकारो के साथ होने वाली बैठन नियमित रुप से करायी जाय पत्रकारो की आवास की सुविधा प्रदान की जाय। ज्ञापन में यह भी कहा गया है ग्रमीण पत्रकारो को भी वही सुविधा प्रदान की जाय जो जिला स्तर के पत्रकारो को प्राप्त होती है। पत्रकारो को 10 लाख रुपये का निः षुल्क बीमा उपलब्ध कराया जाय। पत्रकारो की हत्या अथवा दुर्घटना होने पर 50 लाख रुपये का मुआवजा एवं आश्रितो को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिष्चित की जाय। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कैलाषनाथ , श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र उपजा के जिला अध्यक्ष डा0 ज्ञान प्रकाश सिंह उ0प्र0 जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोशिएसन के जिला अध्यक्ष शमशी अजीज ,महामंत्री विरेन्द्र कुमार गुप्ता , उ0प्र0 ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष गुलाब चन्द पाण्डेय, संपादक मण्डल तथा गोमती जर्नलिस्ट एसोषियसन केे प्रतिनिधि तथा विद्याधर राय विद्यार्थी, सुधाकर शुक्ला, राकेश कान्त पाण्डेय, शीतला प्रसाद मौर्य, कैलाश मिश्र, अजीत सिंह, आलोके गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, वीरेन्द्र पाण्डेय, मो0 अब्बासछोटेलाल सिंह शशिकान्त मौर्य चन्द्रमोहन , रमेश चन्द्र यादव , सुनिल मौर्य , दीपचन्द्र , पंकज वर्मा , सूरज साहू ,नौशाद अली , अनिरुद्ध कुमार , शैलेश यादव , समर बहादुर सिंह , नखडू विष्वकर्मा , प्रवेज अहमद , मो शकील , मगला प्रसाद तिवारी विरेन्द्र मिश्र , डा0 यसवन्त गुप्ता , अनिल पाण्डेय , विश्व प्रकाश श्रीवास्तव , शशिराज सिन्हा , अरविन्द पटेल , आदि मौजूद रहे।