शिक्षक भर्ती के लिए किया प्रदर्शन

 जौनपुर।  प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार शिक्षक भर्ती की काउन्सिलिग परी कराने की मांग को लेकर बीटीसी संघर्ष समिति ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रदेश के मुख्मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डायट के प्राचार्य को सौपा। सभा को सम्बोधित करते हुए संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया 13 सितम्बर 2014 से चल रही है लेकिन अभी तक सरकार की उदासीनता के चलते पूरी नहीं हो पायी। जबकि शासनादेश के अनुसार संशोधन की अन्ति तिथि 10 मार्च के 10 दिन बा काउन्सिलिंग होनी थीं। इसको लेकर बीटीसी प्रशिक्षुओं में रोष व्याप्त है। जिलाध्यक्ष रामसिंह ने कहा कि इस मांग को लेकर जिला मुख्यालय से लखनऊ तक धरना प्रदर्शन किया जा चुका है। मगर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया। अगर 20 जून तक काउन्सिलिंग प्रारंभ नहीं हुई तो लखनऊ विधान सभा का घेराव किया जायेगा। इस अवसर पर प्रसेन सून श्रीवास्तव, विकास पाल, आशीष कन्नौजिया, दिनेश विश्वकर्मा, शरद मौर्य, अजय , आलोक, पवन, अखिलेश मौर्य, नन्हे गौतम, शाहब लाल, शैलेन्द्र दुबे, रूपमा सिंह, सपना यादव आदि मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 49302714237920956

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item