सौरभ का आईआईटी में प्रवेश
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_690.html
जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के सोहासा मिसिरान निवासी सौरभ मिश्रा पुत्र अनिल कान्त मिश्रा एवं सुपुत्र स्वर्गीय श्री राम रक्षा मिश्रा दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर गाजियाबाद से इसी वर्ष कक्षा 12वी 94.4 प्रतिशत अंको से पास किया एंव प्रथम प्रयास में आईआईटी प्रवेश परीक्षा में 2896 रैन्क प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया।