जाली नोटों का धन्धा करने वाले बदमाशो को मुंगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_687.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मिली जानकारी पर सक्रियता दिखाते हुये 4 बदमाशों को दबोच लिया जिनके पास से 1 बोलेरो नम्बर यूपी 62 62 एई-5147, चाभी का गुच्छा, लोहे की 1 पेचकस, लोहे की 2 सुम्मी, 6 मोबाइल और 54 सौ रूपये नगद बरामद किया है। इस बाबत पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये आरक्षी अधीक्षक भारत सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में राणा प्रताप सिंह पुत्र अवधेश बहादुर सिंह निवासी बभनियांव, धर्मेन्द्र गौड़ पुत्र कर्मराज गौड़ निवासी उपरोक्त, अरूण पाण्डेय पुत्र विरेन्द्र पाण्डेय निवासी चैकी खुर्द थाना मीरगंज और गुलाब चन्द्र पुत्र स्व. दान बहादुर सिंह निवासी चितांव थाना पंवारा हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी शातिर किस्म के चोर व ठग हैं जिनके बारे में यह भी बताया गया कि वे लोगों को अपने जाल में फंसाकर असली नोट को नकली के रूप में देकर नोटों पर केमिकल लगाकर दुना करने का विश्वास दिलाकर पैसा लेकर भाग जाते हैं। उन्होंने बताया कि इसी सूचना पर थानाध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इन बदमाशों को रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी करके दबोच लिया जिन्हें सम्बन्धित मुकदमा में चालान न्यायालय भेज दिया गया। आरक्षी अधीक्षक भारत सिंह यादव ने मुंगराबादशाहपुर पुलिस की इस सफलता पर पूरी टीम को 10 हजार रूपये से पुरस्कृत किया है।